गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shraddha kapoor welcomes prabhas to joining instagram
Written By

श्रद्धा कपूर ने खूबसूरत पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर किया प्रभास का स्वागत

श्रद्धा कपूर ने खूबसूरत पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर किया प्रभास का स्वागत - shraddha kapoor welcomes prabhas to joining instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी हसीन मुस्कान और एनर्जी के लिए के लिए जानी जाती हैं। श्रद्धा कपूर निश्चित रूप से अपने सह-कलाकारों की आवभगत करना भी वह बखूबी जानती है। अभिनेत्री ने फिल्म साहो के अपने सह कलाकार प्रभास का गर्मजोशी से स्वागत किया है। 
 
कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम की दुनिया मे कदम रखने वाले साउथ सुपरस्टार प्रभास का श्रद्धा कपूर ने एक खूबसूरत पोस्ट के साथ स्वागत किया है। श्रद्धा ने प्रभास को शुभकामनाएं देते हुए उनकी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इंस्टाग्राम पर आपका स्वागत। सबसे अच्छे इंसानों में से एक, जिनसे मैं मिली हूं।'

श्रद्धा और प्रभास की फिल्म साहो अपनी शानदार स्क्रीनप्ले और लार्जर देन लाइफ होने के कारण अभी से सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में इस मेगा फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। अपने फैंस के साथ जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें शेयर करने वाली श्रद्धा कपूर ने हाल ही में प्रभास के साथ साहो के लिए कर्जत शेड्यूल शुरू करने की खबर शेयर की थी। 
 
श्रद्धा कपूर इन दिनों एक सेट से दूसरे सेट और विभिन्न किरदार में ढलते हुए काफी व्यस्त शेड्यूल से गुजर रही है। श्रद्धा इस साल बहुत से किरदारों में नजर आएंगी और 4 फिल्मो के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगी।
 
फिल्म साहो में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए श्रद्धा एक्शन पैक अवतार में दिखाई देंगी, जबकि छिछोरे में वे एक कॉलेज छात्र और एक मध्यम वर्ग महिला की दोहरी भूमिका में नजर आएंगी। वही स्ट्रीट डांसर में श्रद्धा डांसिंग अवतार में मनोरंजन करते हुए नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में फिर साथ नजर आएगी सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी