मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan horror comedy film bhoot police first look
Written By

सैफ अली खान की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

सैफ अली खान की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज - saif ali khan horror comedy film bhoot police first look
फिल्म 'भूत पुलिस' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को थ्रीडी में तैयार किया जाएगा। फिल्म में सैफ अली खान के अलावा अली फजल और फातिमा सना शेख की भी अहम भूमिका होगी। पहली बार ये तीनों किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं।


इस फिल्म को पवन कृपलानी डायरेक्ट करने वाले हैं। पवन ने इससे पहले 'फोबिया' और 'रागिनी एमएमएस' बनाई थी। थ्रिलर-हॉरर उनका पसंदीदा जॉनर रहा है। कॉमेडी वह पहली बार ट्राय करेंगे।
 
पवन कृपलानी का कहना है कि इस कहानी पर मैं काफी दिनों से काम कर रहा था। सैफ, फातिमा और अली से बेहतर साथ इसके लिए मिल ही नहीं सकता था। फॉक्स स्टार के साथ से इसमें चार चांद लग गए। यह सफर वाकई मजेदार होगा।
 
इस फिल्म को पवन के साथ अनुभव पाल, सुमित बठेजा, पूजा लड्ढा सूरी ने मिलकर लिखा है। अगस्त से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर के साथ अनबन की खबरों पर परिणीति चोपड़ा ने दिया यह जवाब