मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. student of the year 2 official trailer out
Written By

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर दिखा टाइगर श्रॉफ का एक्शन अवतार

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर दिखा टाइगर श्रॉफ का एक्शन अवतार - student of the year 2 official trailer out
टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की अपकमिंग फिल्म 'स्टू‍डेंट ऑफ द ईयर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करण जौहर की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म से तारा और अनन्या बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सीक्वल है।


इस बार फिल्म की कहानी दो लड़कियों और एक लड़के के बीच में घूमेगी। पिछली फिल्म में वरुण और सिद्धार्थ के बीच आलिया थी और दो लड़को और एक लड़की की लव स्टोरी थी।
 
ट्रेलर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के डायलॉग से होती है। वो कहते हैं कि 'लाइफ अगर मैदान है तो उसे दो हिस्सों में डिवाइड करो, एक में सपने और दूसरे में असलियत। जिसे पार वहीं करता है जो भरोसा किस्मत से ज्यादा अपनी मेहनत पर करें। ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का स्टाइलिश अंदाज भी दिख रहा है। टाइगर ने हमेशा की तरह फिल्म में शानदार स्टंट किए हैं।
 
ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और डांस देखने को मिला है। फिल्म में लव ट्राएंगल भी देखने को मिलेगा। फिल्म कॉलेज स्टूडेंट्स की जिंदगी को दिखाया जाएगा। फिल्म के कुछ सीन स्टूडेंट ऑफ द ईयर की याद दिलाते हैं। अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की बात की जाए तो ये दोनों भी ट्रेलर के माध्यम से अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। दोनों के किरदार एक-दूसरे से काफी अलग लग रहे हैं।
 
फिल्म में अनन्या पांडे का किरदार एक बिगड़ैल लड़की का है, जिसमें वो एकदम फिट बैठ रही हैं और तारा सुतारिया का किरदार एक पढ़ाकू लड़की का लग रहा है जो जिंदगी में काफी फोकस्ड है। फिल्म के ट्रेलर में बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी है। फिल्म के सीन्स खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किए गए हैं। यह फिल्म 10 मई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
आदित्य रॉय कपूर ने तोड़ी अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी, क्या कर रहे हैं इस मॉडल को डेट?