मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan praised shahrukh khan and aamir khan
Written By

सलमान खान ने की शाहरुख और आमिर की जमकर तारीफ, खुद को बताया एवरेज एक्टर

सलमान खान ने की शाहरुख और आमिर की जमकर तारीफ, खुद को बताया एवरेज एक्टर - salman khan praised shahrukh khan and aamir khan
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने हाल में ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का पहला शेड्यूल पूरा किया है। सलमान खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। 2019 ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही उनकी फिल्म भारत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान ने अपने करियर, एक्टिंग और फिल्मों के बारे में बातें की। साथ ही उन्होंने शाहरुख और आमिर खान के बारे मं बातें कीं। सलमान ने कहा कि शाहरुख खान लेजेंड अभिनेता है और आमिर खान भी। दोनो की एक-दो खराब फिल्में हो सकती हैं लेकिन वे एक धमाकेदार कमबैक करते हैं। 
 
सलमान ने कहा कि समस्या तो मेरी है। शाहरुख और आमिर को अपना क्राफ्ट पता है। लेकिन जहां तक मैने सुना है लोग मेरे बारे में ऐसा नहीं सोचते। मेरे साथ मामला यह है कि मैं औसत दर्जे के टैलेंट और तकदीर की वजह से सर्वाइव कर रहा हूं। मैं तो यह भी नहीं जानता कि मैं कैसे सर्वाइव कर रहा हूं। मेरे अप्स और डाउन होते रहते हैं। भगवान के आशिर्वाद से मेरी फैन फॉलोइंग तगड़ी है। 
 
सलमान ने फैंस के सपोर्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि लोग मेरी फिल्में देखने के लिए पैसे खर्च करते हैं और वो फिल्मों को टीवी पर भी देखते हैं। इसके अलावा वे मुझे शो में भी देखते हैं। मुझे नहीं पता है कि ये कब तक चलेगा, लेकिन जब तक चल रहा है मैं अपना बेस्ट देता रहूंगा। मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता है कि मैं किस परेशानी से गुजर रहा हूं।
 
सलमान खान जल्द ही फिल्म भारत में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं। सलमान और कैटरीना के अलावा इसमें दिशा पाटनी, तब्बू, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर आ गए लड़की को चक्कर : पढ़ें लोटपोट कर देने वाला जोक