बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan seen walk goat
Written By

बकरी चराते नजर आए अमिताभ बच्चन, फोटो हुई वायरल

Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वे सोशल मीडिया पर अपने फैंस से दिल की बातें शेयर करते नजर आ जाते हैं। हाल ही में उन्हें ट्विटर पर शाहरुख खान के साथ मस्ती भरे अंदाज में लड़ते-झगड़ते देखा गया था। 
 
अब अमिताभ ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बकरी के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में अमिताभ सफेद लुंगी और कुर्ता पहने दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है 'आई वॉक गोट।'

अमिताभ बच्चन इन दिनों 'तेरा यार हूं मैं' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म तमिल और हिंदी भाषा में बन रही है। इस फिल्म में सूर्या और राम्या कृष्णा हैं। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई के फिल्म सिटी में हो रही है। इससे पहले अमिताभ ने इसी फिल्म के एक और लुक की फोटो शेयर की थी, इसमें वो सफेद दाढ़ी, चश्मा, माथे पर चंदन का तिलक और सिर पर गमछा लिए नजर आ आए थे।
 
अमिताभ बच्चन जल्द ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगे। इसके अलावा वे डायरेक्टर नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड' भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
लोटपोट कर देगा भिखारी का यह जोक : टमाटर खाओ