मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan trolls shahrukh khan for not talking about success of film badla
Written By

बदला की उपेक्षा से नाराज हुए अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर इस तरह जताई नाराजगी

बदला की उपेक्षा से नाराज हुए अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर इस तरह जताई नाराजगी - amitabh bachchan trolls shahrukh khan for not talking about success of film badla
अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म 'बदला' में नजर आए थे। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की स्टोरी से लेकर अमिताभ और तापसी पन्नू की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। लेकिन लगता है कि अमिताभ बच्चन फिल्म को लेकर कुछ चीजों से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। अमिताभ ने अपने अंदाज में बदला की सफलता की उपेक्षा किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।
 
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़ों से जुड़े एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, अब समय आ गया है कि कोई इस फिल्म की साइलेंट सक्सेस के बारे में बात करे क्योंकि न तो फिल्म के निर्माता, न ही डिस्ट्रिब्यूटर, न ही ऑनलाइन प्रोड्यूसर और न ही इंडस्ट्री में किसी ने बदला की तारीफ करने के लिए अपना नैनो सेकंड तक लगाया। थैंक यू। 
 
अमिताभ की इस ट्वीट के बाद शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन्हें टैग करते हुए ट्वीट किया सर हम तो इंतजार कर रहे हैं कि आप पार्टी कब दे रहे हैं हम सबको। हम हर रात जलसा के बाहर इंतजार करते हैं।
 
अमिताभ बच्‍चन ने शाहरुख के इस ट्वीट का मजेदार जवाब दिया। उन्‍होंने लिखा, ओए... फिल्‍म में काम हमने किया, प्रोड्यूस आपने किया, प्रमोशन में निस्‍वार्थ योगदान हमने दिया और अब पार्टी भी हम ही दें? जलसा के बाहर हर रात कोई नहीं आता। 
 
फिल्‍म बदला को शाहरुख के प्रोडक्‍शन हाउस रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू के अलावा अमृता सिंह भी अहम रोल में हैं। बदला ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री पा ली है।
ये भी पढ़ें
इस वजह से कबीर सिंह की शूटिंग के बाद 2 घंटे तक नहाते थे शाहिद कपूर