• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan opens up about his next film role
Written By

शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म में निभाएंगे यह किरदार

शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म में निभाएंगे यह किरदार - shahrukh khan opens up about his next film role
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में 'द यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन' ने 'डॉक्टरेट' की उपाधि दी गई। डिग्री मिलने पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर र लिखा 'यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ का धन्यवाद और वहां से ग्रैजुएट होने वाले छात्रों को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं, ये उपाधि हमारी टीम को आगे भी निस्वार्थ काम करने में मददगार होगी।


अपनी लंदन यात्रा के दौरान शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म के किरदार के बारे में बात की। शाहरुख ने बताया कि वो अपनी अगली फिल्म में 'सेक्सी पिता' का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। 
 
शाहरुख ने कहा कि मेरी अगली भूमिका मेरी पिछली फिल्मों जितनी ही सेक्सी होगी। एक सेक्सी पिता, एक सेक्सी हीरो, सेक्सी जो भी आप मुझे बनना चाहते हो, मेरी अगली भूमिका उतनी ही सेक्सी होगी जितनी आप चाहते हैं। शाहरुख ने बॉलीवुड में महिलाओं की भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा, 'इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए रवैया अब सकारात्मक रूप से बदल रहा है। इसमें विसंगतियां और उतार-चढ़ाव भी होंगे।

शाहरुख ने कहा कि जब मैं 90 के दशक में काम कर रहा था तो उस वक्त अगर एक महिला की शादी हो जाती है, तो उसे काम नहीं मिलता था। लेकिन अब वो सभी फिल्मों में एक्टिंग कर रही हैं और यह बहुत सहज और अच्छा है। इसलिए मुझे लगता है फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के लिए बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं।
शाहरुख खान की पिछली रिलीज फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। हाल ही में शाहरुख खान ने बनारस में 50 एसिड अटैक पीड़ितों की सर्जरी में मदद की है। इसके लिए मीर फाउंडेशन के जरिए जीएस मेमोरियल प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में एक माह का प्लास्टिक सर्जरी कैंप आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक होगी 38 देशों में रिलीज