रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 9 million rupees song in sushant singh rajput film chhichhore
Written By

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे में होगा 9 करोड़ का गाना

Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड निर्देशक नितेश तिवारी इन दिनों फिल्म छिछारे बना रहे हैं। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें सभी स्टार दो लुक में नजर आ रहे हैं। उनका एक लुक यंग नजर आ रहा है तौ एक में वह बूढ़े नजर आ रहे हैं।


खबरों के मुताबिक फिल्म में एक और खास बात ये होने वाली है कि बाकी फिल्मों की तरह, इस फिल्म में कई सारे गाने नहीं होंगे। फिल्म में केवल एक गीत होगा और इसके सेट के लिए 9 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इस करीब 500 बैकग्राउंड डांसर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। 
 
गाने को कॉरियोग्राफ करने की जिम्मेदारी बॉस्को और सीजर को दी गई है। इस गाने को अत्याधुनिक उपकरणों के साथ शूट किया जाएगा ताकी इसमें ज्यादा उर्जा दिखाई दे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ये इकलौता गीत होगा जो फिल्म की मार्केटिंग में इस्तेमाल होगा।
 
छिछोरे कुछ दोस्तों की कहानी है। बताया जाता है कि गाने में सभी कलाकार उम्र के दो अलग-अलग पड़ावों पर नजर आएंगे। उनके यंग और ओल्ड लुक गाने की हाइलाइट होंगे, जिसमें तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। छिछोरे इसी साल रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
अपनी अनोखी डांसिंग स्टाइल से जीतेन्द्र ने बनाई पहचान