• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidya balan would love to spy on amitabh bachchan
Written By

विद्या बालन करना चाहती हैं इस बॉलीवुड स्टार की जासूसी

Vidya Balan
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने हाल ही में अपने रेडियो शो में अपनी एक आदत के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें जासूसी करने का शौक है।
 
विद्या बालन ने कहा, मुझे लोगों के बारे में सब कुछ जानना पसंद है। मेरे अंदर एक कीड़ा है जो मुझे ऐसा करने के लिए कहता है। विद्या से जब पूछा गया कि वह रियल लाइफ में किसकी जासूसी करना चाहेंगी। विद्या ने जवाब देते हुए कहा कि फिल्म ‘पा’ में उनके बेटे का रोल निभाने वाले महानायक अमिताभ बच्चन की जासूसी करना चाहेंगी।
 
विद्या ने कहा कि अमिताभ बच्चन की जासूसी करना मजेदार होगा क्योंकि उनके विचारों और भावनाओं को कभी उनके भाव भंगिमा से अलग नहीं किया जा सकता। वो जब कैमरा पर होते हैं तो पूरी तरह एक अलग इंसान होते हैं। 
 
साथ ही विद्या ने कहा कि दिवंगत श्रीदेवी मेरी आदर्श हैं। मुझे कभी किसी पर नजर रखने की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन मैं सभी के बारे में सब कुछ जानना चाहूंगी। मेरे अंदर इसका कीड़ा है. मुझे लोगों को जानना पसंद है।
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे में होगा 9 करोड़ का गाना