• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny deol play police officer role in film blank
Written By

ब्लैंक में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे सनी देओल

Sunny Deol
सनी देओल की फिल्म ब्लैंक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आतंकवाद और देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म में सनी एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं।


इस फिल्म से डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। सनी ने कहा कि वे देशभक्ति फिल्मों को कभी भी बिक्री योग्य प्रोडक्ट की तरह नहीं देखते हैं।
 
सनी ने देशभक्ति फिल्मों को लेकर कहा कि ऐसी फिल्मों को कभी भी बेचने योग्य चीज के तौर पर नहीं देखना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या हम देशभक्त हैं। क्या हम अपनी मां और देश से प्यार करते हैं। मैंने कई फिल्में की हैं। मैंने किरदार में हमेशा भरोसा किया है।

सनी ने कहा कि मैं हमेशा स्ट्रॉन्ग किरदार करना पसंद करता हूं जो किसी चीज के लिए फाइट करता है। ये ही मेरा नेचर है। मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो हार मान ले। जब भी मैं देशभक्ति पर फिल्में करता हूं तो लोग मुझसे जुड़ जाते हैं।
फिल्म में ट्रेलर में खूब सारा एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहा है। इसमें सनी के अलावा करण भी एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म ब्लैंक में इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 3 मई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
रोमियो अकबर वॉल्टर : फिल्म समी‍क्षा