गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff follows his daddy jackie shroff fashion
Written By

इस बॉलीवुड अभिनेता के स्टाइल को फॉलो करते हैं टाइगर श्रॉफ

Tiger Shroff
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ यूथ आइकन बन चुके हैं। हाल ही में टाइगर कहा है कि फैशन की बात आती है तो वे अपने पिता और अभिनेता जैकी श्रॉफ के नक्शे-कदम पर चलने की कोशिश करते हैं।


एक इंटरव्यू में टाइगर ने कहा कि फैशन के मामले मैं अपने पिता (जैकी श्रॉफ) को फॉलो करता हूं। वे जो पहनते हैं मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं अपने पिता के फैशन को कॉपी नहीं कर सकता लेकिन उनकी बिंदास स्टाइल को अपनाने की कोशिश करता हूं। क्योंकि वे कुछ भी पहन सकते हैं और उसमें सहज दिखते हैं।
 
टाइगर ने अपने फैंस को गर्मियों से बचने के लिए कुछ टिप्स भी दिए है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि लोगों को आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए। टाइगर ने युवाओं के बीच खुद को एक विश्वसनीय अभिनेता के तौर पर स्थापित किया है। टाइगर श्रॉफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते है। टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ रिलेशनशिप में हैं।
 
टाइगर श्रॉफ जल्द ही 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। इस फिल्म में टाइगर के अलावा तारा सुतरिया और अनन्या पांडे भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगी। तारा सुतरिया और अनन्या पांडे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए : यह है सुपरहिट जोक