गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ramya krishnan opposite amitabh bachchan in tamil film uyarntha manithan
Written By

अपनी साउथ डेब्यू फिल्म में राम्या कृष्णन के साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

अपनी साउथ डेब्यू फिल्म में राम्या कृष्णन के साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन - ramya krishnan opposite amitabh bachchan in tamil film uyarntha manithan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ एक्ट्रेस राम्‍या कृष्‍णन एक बार फिर साथ में पर्दे पर नजर आने वाले हैं। लंबे अरसे के बाद दोनों साथ में स्‍क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। दोनों ने 20 साल पहले फिल्‍म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ काम किया है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्‍चन और राम्‍या कृष्‍णन एक बार फिर से तमिल फिल्‍म में एक साथ काम करेंगे। राम्‍या जहां तमिल भाषा की कई फिल्‍में और अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं अमिताभ बच्‍चन पहली बार किसी तमिल भाषा की फिल्‍म में काम कर रहे हैं। इस फिल्‍म का नाम 'उयन्थ्रा मनिथन' है।

इस फिल्म का तमिल और हिंदी दोनों ही भाषाओं में निर्देशन तमिलवानन ने किया है। वहीं फिल्‍म के कुछ हिस्‍सों की शूटिंग मुंबई में भी चल रही है। इस फिल्‍म में मुख्‍य किरदार निभा रहे हैं एस जे सूर्या। उन्‍होंने सोशल अकाउंट पर अमिताभ बच्‍चन के लुक को शेयर करते हुए एक प्‍यारा सा मेसेज भी पोस्‍ट किया है। 
 
उन्‍होंने लिखा है कि यह फिल्‍म उनकी जिंदगी की सबसे शानदार लम्‍हा है। इसके अलावा उन्‍होंने ईश्‍वर, मां और पिता को इसके लिए धन्‍यवाद भी कहा है।
ये भी पढ़ें
हुमा कुरैशी कर रही हैं जिम में कड़ी मेहनत, छोड़ा बिरयानी खाना