• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan replace rajkummar rao in stree movie sequel
Written By

स्त्री के सीक्वल में राजकुमार राव की जगह नजर आएंगे वरुण धवन!

स्त्री के सीक्वल में राजकुमार राव की जगह नजर आएंगे वरुण धवन! - varun dhawan replace rajkummar rao in stree movie sequel
पिछले साल रिलीज हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। हॉरर कॉमेडी फिल्म ने उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी ने काम किया था। इसके बाद से ही फिल्म के सीक्वल की चर्चा है। 
 
अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म का सीक्वल तो बनेगा, लेकिन इसमें राजकुमार राव की जगह वरुण धवन नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में राजकुमार राव की जगह वरुण धवन को मेकर्स जगह देने की तैयारी में हैं। दरअसल इन दिनों वरुण हर एक जॉनर में काम करना चाहते है क्योंकि वह हर एक फिल्म के साथ अपने फैंस को कुछ नया देना चाहते है।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण से फिल्म निर्माताओं ने कई बार मुलाकात की है। लेकिन मेकर्स वरुण धवन और राजकुमार दोनों को लेकर फाइनल नहीं कर पाए हैं, वह अभी इस उलझन में हैं कि सीक्वल में किस हीरो को लीड रोल में लिया जाए। 
 
वरुण धवन बदलापुर, हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया, अक्टूबर और सुई धागा जैसी फिल्मों के जरिए अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में नजर आ चुके है। वरुण धवन जल्द ही निर्देशक अभिषेक वर्मन की फिल्म कलंक में नजर आने वाले है। इस फिल्म में वरुण की जोड़ी एक बार फिर से आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली है।
ये भी पढ़ें
18 साल की उम्र में ही आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई थीं सोनम कपूर, पापा अनिल कपूर ने यूं किया सपोर्ट