• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonam kapoor financially independent when she was 18
Written By

18 साल की उम्र में ही आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई थीं सोनम कपूर, पापा अनिल कपूर ने यूं किया सपोर्ट

18 साल की उम्र में ही आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई थीं सोनम कपूर, पापा अनिल कपूर ने यूं किया सपोर्ट - sonam kapoor financially independent when she was 18
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल ही में विद्या बालन के रेडियो शो में पहंची। यहां सोनम ने कई मुद्दो पर बातचीत की। सोनम ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें बचपन से फैसले लेने की आजादी औ हौसलों के पंख दिए हैं।


सोनम कपूर ने कहा कि एक व्यक्ति के लिए आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना महत्वपूर्ण है। माता-पिता को अपने बच्चों को सम्मान एवं स्वतंत्रता देनी चाहिए। रेडियो शो पर सोनम ने आर्थिक स्वतंत्रता पर अपने विचार साझा किए और बताया कि कैसे उनके पिता अभिनेता अनिल कपूर ने उन्हें पंख दिए।
 
सोनम ने कहा, जब मैं 18 साल की उम्र में ही आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई थी, लेकिन बहुत सारे भारतीय बच्चों की तरह मैं अपने माता-पिता के साथ रहती थी। इसके अलावा, मुझे हमेशा उस तरह की स्वतंत्रता दी जाती थी, जहां आपको अपने फैसले खुद करने होते हैं। पिता हमेशा मुझे अपने जीवन के फैसले खुद लेने के बारे में बताते हैं और अगर निर्णय गलत होता है तो वो मुझे सिखाते हैं, समझाते हैं। वो कभी भी किसी पर ब्लेम नहीं लगाते हैं।

सोनम ने कहा कि मेरे पापा कहते हैं कि मैंने तुम्हें ऐसी परवरिश दी है कि तुम हमेशा सही फैसला लोगी। मैं समझती हूं कि इस तरह का सम्मान एवं स्वतंत्रता हर माता-पिता को अपने बच्चे को देनी चाहिए।
सोनम कपूर हाल ही में अपने पापा अनिल कपूर संग फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आई थीं। सोनम जल्द ही फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी लेखिका अनुजा चौहान के एक फिक्शन पर आधारित है।
ये भी पढ़ें
देखिए विल स्मिथ की बकेट लिस्ट के अगले एपिसोड की झलक, भारत की सैर करते हुए आए नजर