• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan and alia bhatt starrer kalank official trailer out
Written By

कलंक का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी उलझे रिश्तों की कहानी

कलंक का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी उलझे रिश्तों की कहानी - varun dhawan and alia bhatt starrer kalank official trailer out
करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कलंक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अभिषेक वर्मन ने फिल्म का निर्देशन किया है। आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों से सजी इस मल्टी स्टारर फिल्म की कहानी प्यार, लालसा और उलझे रिश्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है।


फिल्म के कैरक्टर पोस्टर्स, टीजर और गाने रिलीज के बाद करण जौर ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, A world of love, longing & relationships that go beyond reasoning! #KalankTrailer out now - http://bit.ly/OfficialKalankTrailer … @duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman #Kalank. 
 
इस ट्रेलर के शुरुआत में आलिया कहती नजर आ रही हैं, 'मेरे गुस्से में लिए गए एक फैसले ने हम सबकी जिंदगी बर्बाद कर दी।' एक तरफ आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी की जोड़ी दिख रही और वह कह रहे हैं कि मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं, वहीं दूसरी तरफ आदित्य और आलिया शादी के मंडप पर फेरे लेते दिख रहे हैं।
 
अगले सीन में वरुण धवन शादीशुदा आलिया से इश्क फरमाते दिख रहे हैं। संजय दत्त वरुण को आलिया और आदित्य की जिंदगी से दूर होने की धमकी देते हुए दिख रही। पूरी कहानी रिश्तों की उलझी हुई डोर के बीच घूम रही है। साफ है कि फिल्म में वरुण और आलिया की लवस्टोरी नजर आएगी।
 
 
कई सालों बाद इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी नजर आने वाली है। कलंक करण जौहर के पिता यश जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था। लेकिन वो पूरा नहीं कर सके थे। यश के निधन के बाद अब करण जौहर इस फिल्म को पूरा कर रहे हैं। 1940 के बैकग्राउंड पर बनी यह पीरियड ड्रामा फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है।