गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. will smith spending time in india for his show bucket list
Written By

देखिए विल स्मिथ की बकेट लिस्ट के अगले एपिसोड की झलक, भारत की सैर करते हुए आए नजर

देखिए विल स्मिथ की बकेट लिस्ट के अगले एपिसोड की झलक, भारत की सैर करते हुए आए नजर - will smith spending time in india for his show bucket list
बकेट लिस्ट के नवीनतम एपिसोड में विल स्मिथ बॉलीवुड का अनुभव साझा करते हुए नजर आएंगे जिसे सुपरस्टार अब दुनिया के साथ शेयर करने के लिए तैयार है। श्रृंखला के रिलीज से पहले, विल स्मिथ ने बकेट लिस्ट के आधिकारिक सोशल हैंडल पर अपने आगामी एपिसोड का टीजर साझा किया है जो भारत पर केंद्रित है।


वीडियो में विल स्मिथ बॉलीवुड स्टाइल में डांस करने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इस वीडियो में हॉलीवुड के सुपरस्टार ने अनजाने में किसी को कोहनी मारने का अपना अनुभव भी साझा किया है। भारत में अपने दौरे के दौरान विल स्मिथ ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के सेट पर जाकर बॉलीवुड फिल्म निर्माण का भी आनंद लिया जहां अभिनेता फिल्म के मुख्य कलाकार टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ बॉलीवुड गाने पर भी थिरकते हुए नजर आए।
 
अंतरराष्ट्रीय आइकन ने साल की शुरुआत 'बकेट लिस्ट' नामक एक अनोखे और दिलचस्प शो के साथ की है, जिसमें हर हफ्ते वह ऐसे रोमांच का अनुभव करते थे जो उनकी बकेट लिस्ट की सूची में शामिल था।
 
अब तक विल स्मिथ अपनी इस 'बकेट लिस्ट' के अनुसार शार्क के साथ तैराकी, ग्रांड कैन्यन में बंजी जंपिंग, हाफ मैराथन में दौड़ना, स्टैंड-अप कॉमेडी में हाथ आज़माना और अपने बेटे के साथ अनुभवी फॉर्मूला रेसिंग का अनुभव कर चुके है। आगामी एपिसोड सबसे अनोखा है क्योंकि अभिनेता ने अपनी श्रृंखला के छठे एपिसोड में अपने अनुभव का प्रदर्शन करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योग में से एक को चुना है।
ये भी पढ़ें
अपनी साउथ डेब्यू फिल्म में राम्या कृष्णन के साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन