• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. will smith bucket list bollywood dance
Written By

विल स्मिथ की 'बकेट लिस्ट' में दिखेगा बॉलीवुड डांस

विल स्मिथ की 'बकेट लिस्ट' में दिखेगा बॉलीवुड डांस - will smith bucket list bollywood dance
हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ अपने नए शो 'बकेट लिस्ट' के माध्यम से डर और चुनौतीपूर्ण स्टंट को अपने जुनून में बदल रहे है। उनकी बकेट लिस्ट एडवेंचर में दुबई में अपनी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के साथ स्काइडाइविंग, अबू धाबी में फॉर्मूला 1 कार रेसिंग, शार्क के साथ तैरना, बॉलीवुड फिल्म में भाग लेना, क्यूबा में हाफ मैराथन दौड़ना और डेव चैपल के साथ स्टैंड-अप कॉमेडी करना शामिल है।


एडवेंचर का लुत्फ़ उठाने के बाद, अब विल स्मिथ की बकेट लिस्ट का अगला एपिसोड भारत पर केंद्रित होगा। इस एपिसोड में विल ने बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनने की इच्छा पूरी की है। अपने इस आगामी एपिसोड के लिए विल स्मिथ ने हाल ही में भारत का दौरा किया था जहां उन्होंने अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करण जौहर, टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड के तमाम कलाकार और भारतीय फुटबॉलर भाईचुंग भाटिया से खास मुलाकात की थी।

विल स्मिथ ने अपने इस भारतीय दौरे के दौरान फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के सेट का भी विशेष दौरा किया था, जहां विल स्मिथ ने फिल्म की सम्पूर्ण कास्ट और क्रू के साथ पूरा एक दिन का वक़्त बिताया और साथ ही वह टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर के एक गाने पर डांस करते हुए भी नजर आए।
मुंबई में सितारों से मुलाक़ात करने के बाद, विल ने मुंबई में रिक्शा राइड का भी आनंद लिया। अपने इस भारत भ्रमण में अभिनेता ने आगरा में ताजमहल की खूबसूरती का दीदार किया और हरिद्वार में गंगा आरती में भाग ले कर पूजा अर्चना भी करते हुए नजर आए। इस एपिसोड में विल स्मिथ के भारत भ्रमण की हर झलक देखने मिलेगी जिसमें अभिनेता ने भारत की हर खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद किया है जिसे वह अब अपने प्रशंसकों के सामने पेश करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
इसे कहते हैं चुटकुला : LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं...