• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 20 lakh received by stuntmans abdul sattar munna family after his death from akshay kumars insurance scheme
Written By

अक्षय कुमार ने 2 साल पहले लांच की थी ये स्कीम, अब मृतक स्टंटमैन के परिवार को मिले 20 लाख रुपए

अक्षय कुमार ने 2 साल पहले लांच की थी ये स्कीम, अब मृतक स्टंटमैन के परिवार को मिले 20 लाख रुपए - 20 lakh received by stuntmans abdul sattar munna family after his death from akshay kumars insurance scheme
अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों में स्टंट सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं। खतरनाक स्टंट करते वक्त कई बार बॉडी डबल घायल भी हो जाते हैं। लेकिन फिल्मों में जो बॉडी डबल अपनी जान की बाजी लगाकर फाइट सीन और स्टंट करते हैं उन्हें लाइफ इंश्योरेंस और मेडिकल कवर को लेकर काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती है।


लेकिन इन बॉडी डबल के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक मसीहा बनकर सामने आए है और उन्होंने स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए 2017 में इंश्योरेंस स्कीम लांच किया था। जिसके तहत इन स्टंट आर्टिस्ट्स को आर्थिक मदद दी जाती है। अब इस स्कीम के तहत एक स्टंटमैन अब्दुल सत्तार मुन्ना के परिवार को 20 लाख रुपए मिले है।
 
दो साल पहले अब्दुल की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब्दुल एक मलयालम फिल्म के सेट पर जा रहे थे जब उनकी कार का एक्टिडेंट हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक मूवी स्टंट आर्टिस्ट असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एजाज गुलाब ने अक्षय कुमार से सीनियर स्टंट आर्टिस्ट के परिवार के लिए मदद मांगी थी। दो साल पहले किसी स्टंटमैन के परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा मिलना नामुनकिन था। अब अक्षय कुमार ने लगभग 550 स्टंटमैन के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी की शुरुआत की है।

गुलाब ने कहा कि, इंशोयरेंस कंपनियां सिर्फ 18 से 55 साल के लोगों को कवर करती हैं। इंडस्ट्री में करीब 50 एक्शन कोरियॉग्रफर्स ऐसे हैं जो 55 साल से ज्यादा उम्र के हैं। उनमें से कई लोग अपने परिवार में अकेले कमाने वाले सदस्य हैं। गुलाब का कहना है कि अगर कभी काम के दौरान किसी को कुछ हो गया तो उनका परिवार का खर्च कैसे चलेगा। लेकिन इस स्कीम के तहत अब राहत मिली है।
 
 
इस स्कीम को लांच करने के दौरान अक्षय ने कहा था कि वह एक स्टंटमैन पहले हैं और एक्टर बाद में। अक्षय ने कहा था स्टंटमैन और वुमन का काम सबसे ज्यादा कठिन और मेहनतवाला होता है वो अपनी जिंदगी को रिस्क पर रखकर काम करते हैं। इसलिए उनके काम को और प्रोत्साहित करने के लिए ये स्कीम लाना जरूरी है।
ये भी पढ़ें
स्टार फुटबॉलर मेसुत ओजिल के निमंत्रण को शाहरुख खान ने किया स्वीकार, देखा फुटबॉल मैच