गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. huma qureshi left biryani for weight loss training
Written By

हुमा कुरैशी कर रही हैं जिम में कड़ी मेहनत, छोड़ा बिरयानी खाना

हुमा कुरैशी कर रही हैं जिम में कड़ी मेहनत, छोड़ा बिरयानी खाना - huma qureshi left biryani for weight loss training
हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड में एंट्री के बाद से अपने फिटनेस पर काफी काम किया है। उन्होंने पहले से अपना वजन भी काफी कम कर लिया है। हुमा कुरैशी इन दिनों जिम में कड़ी ट्रेनिंग ले रही हैं। हुमा की ये ट्रेन‍िंग कितनी टफ है इस बात को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताया है। 
 
वीडियो में कड़ी मेहनत के बाद होने वाले दर्द को हुमा के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में हुमा कुरैशी ने लिखा, आज मैंने जो किया, वो पहले कभी नहीं किया था। मैं ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। वीडियो के आखिर में देखें, मेरे दर्द का प्राइसलेस एक्सप्रेशन। मैं कभी बिरयानी नहीं खाऊंगी।

हुमा कुरैशी की इस कड़ी मेहनत और डेडिकेशन को देखकर कई सेलेब्स ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया हैं। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने कहा, हमें गर्व है हुमा। तुम्हारा रिएक्शन शानदार है।
हुमा कुरैशी डायरेक्टर मुद्स्सर अजीज का रिलेशन चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमा और मुद्स्सर के बीच बीते कुछ महीने से करीबियां बढ़ गई हैं। मुद्स्सर अजीज एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग भी रिलेशन में रह चुके हैं।