शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pm narendra modi biopic will released in 38 countries
Written By

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक होगी 38 देशों में रिलीज

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक होगी 38 देशों में रिलीज - pm narendra modi biopic will released in 38 countries
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म में विवेक ओबेरॉय मोदी का किरदार निभाने जा रहे हैं। उमंग कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 38 देशों में रिलीज की जाएगी। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्‍ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल हैं।


इस फिल्‍म में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के शुरुआती सफर से उनके भारत के प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी को दिखाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी बायॉपिक लंबे वक्‍त से काफी चर्चा में है। फिल्‍म के प्रोड्यूसर्स और डिस्‍ट्र‍िब्‍यूटर्स में से एक आनंद पंडित ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी को लेकर न सिर्फ भारतीयों में बल्‍कि दुनियाभर के सिनेमालवर्स को काफी इंट्रेस्‍ट है। 
 
उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि फिल्‍म को न सिर्फ भारत में बल्‍कि कम से कम 38 देशों में रिलीज करेंगे। भारत में फिल्‍म 1700 स्क्रीन पर रिलीज होगी और हमने ओवरसीज में इसे करीब 600 स्‍क्रीन पर रिलीज करने की प्‍लानिंग की है। फिल्‍म हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज की जाएगी।
 
आनंद पंडित ने कहा, जो लोग फिल्‍म पर सवाल उठा रहे हैं और इस पर बैन की मांग कर रहे हैं, ये वे लोग हैं जिन्‍होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को विफल करने की कोशिश की है। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय के अलावा मनोज जोशी, बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, राजेंद्र गुप्ता जैसे एक्टर्स अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
मुझे कभी किसी से असुरक्षा नहीं हुई: माधुरी दीक्षित