शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham did not trust anyone other than national award
Written By

नेशनल अवॉर्ड के अलावा किसी पर भरोसा नहीं रखते जॉन अब्राहम

नेशनल अवॉर्ड के अलावा किसी पर भरोसा नहीं रखते जॉन अब्राहम - john abraham did not trust anyone other than national award
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम पिछले साल सत्यमेव जयते और परमाणु जैसी देशभक्ति पर आधारित फिल्में करने के बाद एक बार फिर इसी जॉनर की फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ लेकर आए है, और अगस्त में उनकी फिल्म बाटला हाउस रिलीज होगी।


हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने बताया कि मैं अवॉर्ड कल्चर की बिलकुल भी रिस्पेक्ट नहीं करता हूं। आप बेस्ट सोशल मीडिया स्टार जैसे अवॉर्ड्स कैसे रख भी सकते हैं। मुझे नहीं पता था कि यह कैटिगरी किसी अवॉर्ड शो की है, लेकिन मैं किसी भी अवॉर्ड फंक्शन की रिस्पेक्ट नहीं करता हूं।
 
जॉन ने कहा चूंकि, मैं उनकी रिस्पेक्ट नहीं करता इसलिए वे मुझे या मेरी फिल्मों को नॉमिनेट तक नहीं करते हैं। आप ही बताएं, परमाणु को किस अवॉर्ड फंक्शन में नॉमिनेट किया गया। नेशनल अवॉर्ड को छोड़ मुझे किसी पर भी भरोसा नहीं है। हमारी क्रेडिबिलिटी कहां चली गई है।
 
साल 2018 में जॉन अब्राहम की दो फिल्में रिलीज हुई थीं, परमाणु और सत्यमेव जयते। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। वहीं, परमाणु को क्रिटिक की ओर से काफी तारीफ भी मिली थी। लेकिन अवार्ड लिस्ट में फिल्म का कहीं नाम नहीं था।
ये भी पढ़ें
इस वजह से जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म से अलग हुए कार्तिक आर्यन