• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aditya roy kapoor talks about his relationship status
Written By

आदित्य रॉय कपूर ने तोड़ी अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी, क्या कर रहे हैं इस मॉडल को डेट?

Aditya Roy Kapoor
आदित्य रॉय कपूर जल्द ही फिल्म कलंक में नजर आने वाले हैं। पिछले दिनों आदित्य ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिस पर सिंगल लिखा हुआ था। इसके बाद उनके दोस्त अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने टांग खिंचाई की थी और आदित्य को झूठा बताया था।


आदित्य रॉय कपूर जहां अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को सिंगल ही बताते हैं वही रिपोर्ट के अनुसार, वे मॉडल दिवा धवन को डेट कर रहे हैं। हाल ही में एक चैट शो में आदित्य ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की। आदित्य से पूछा गया कि आखिर अर्जुन और परिणीति ने आपको झूठा क्यों बताया जब आपने सिंगल की टीशर्ट पहनी थी? 
 
इस पर आदित्य ने कहा कि ये मुझे भी समझ में नहीं आया। मुझे अर्जुन और परिणीति से इस बारे में बात करनी चाहिए। वे कह रहे थे कि मैं झूठा हूं। मैं झूठा नहीं हूं, मैं सिंगल हूं और खुश हूं। 
 
दिवा धवन के बारे में पूछने पर आदित्य ने कहा कि मैंने अर्जुन को मैसेज किया है और हम एक-दूसरे को कुछ चीजों के लिए मैसेजेस करते रहते हैं। तो मैंने उनसे पूछा भी कि आखिर माजरा क्या है? वो मुझे अब भी झूठा बोल रहे हैं और उस दौरान मैं सोच रहा था कि क्या मुझे ही नहीं पता होगा कि मैं किसके साथ रिलेशनशिप में हूं। हालांकि आदित्य अब भी क्यों सिंगल है, इस पर एक्टर ने ठोस जवाब नहीं दिया।
ये भी पढ़ें
हाउसफुल 4 में मिलेगा कॉमेडी का डबल डोज, अक्षय कुमार निभाएंगे यह खास किरदार