मंगलवार, 30 सितम्बर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. subhash ghai breaks silence on actress nehal harassment allegations
Last Modified: सोमवार, 29 सितम्बर 2025 (14:44 IST)

एक्ट्रेस ने सुभाष घई पर लगाया था किस करने की कोशिश का आरोप, फिल्ममेकर ने तोड़ी चुप्पी

Actress's serious allegation on Subhash Ghai
'गंदी बात' और 'जूली' जैसी एडल्ट सीरीज में काम कर चुकीं एक एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्ममेकर सुभाष घई पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने दावा किया था कि होटल के एक कमरे में उन्होंने उनको होंठों पर चूमने की कोशिश की थी। उस समय वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ थीं, जो घई का मैनेजर भी था। 
 
वहीं अब एक्ट्रेस के आरोपों पर सुभाई घई ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि नए लोगों से मिलना डरावना है। सुभाष घई ने अपने ऊपर लगे इल्जाम को बेबुनियाद बताते हुए अपने करियर पर लगने वाले दाग के डर को भी जताया है।
 
सुभाष घई ने अपने घर के गार्डन की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, हालांकि, अगर कोई बच्चा आपके पास मदद के लिए आता है तो सीनियर एक्सपर्ट की ड्यूटी है कि वो उसे अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ने में मदद करे और उसे गाइडेंस दे। लेकिन आजकल अनजान लोगों से मिलना डरावना लगता है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SG (@subhashghai1)

उन्होंने लिखा, जहां वो प्रमोशन के लिए सही या गलत बयानों के साथ सोशल मीडिया पर दिखना चाहते हैं। जैसा कि मैं आजकल सुन रहा हूं, ईश्वर उनका भला करे। एक सम्मानजनक करियर बनाने के लिए म्यूचुअल रिस्पेक्ट सबसे जरूरी है।
 
बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने 'गलाटा इंडिया' को दिए इंटरव्यू में फिल्ममेकर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह उनके मैनेजर को डेट कर रही थीं। उस शाम की शुरुआत बिल्कुल नॉर्मल थी। उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें घई के घर ले जाकर रेड वाइन ऑफर की। बातचीत के बीच अचानक डायरेक्टर उनकी तारीफें करने लगे। उन्होंने कहा- 'तुम्हारी स्माइल बहुत खूबसूरत है... तुम बहुत सेक्सी लगती हो... तुम्हारा बड़ा नाम होगा बॉलीवुड में... जब तुम हंसती हो तो बहुत प्यारी लगती हो।' 
 
नेहल ने कहा था कि शुरुआत में लगा मोटिवेट कर रहे हैं, लेकिन बातें धीरे-धीरे अजीब लगने लगीं। उन्होंने मुझे बालकनी से बाहर का नजारा दिखाने बुलाया। मैं असहज हो गई और वापस अंदर चली गई। फिर मैं वॉशरूम गई। जैसे ही बाहर निकली, सुभाष जी कमरे में आ गए। वो सीधे मेरी तरफ बढ़े। वह इतने करीब आ गए कि उनके होंठ मेरे गाल को छू गए। उस पल मुझे लगा वो लिप्स पर किस करने वाले थे।
ये भी पढ़ें
एशिया कप जीतने के बाद रिंकू सिंह ने वीडियो कॉल पर की एल्विश यादव से बात, यूजर्स ने दी छपरी से दूर रहने की सलाह...