Retro लुक में नजर आए Sacred Games-2 के गायतोंडे, सरताज और गुरुजी, आखिर क्या है माजरा...
Netflix की चर्चित वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ का दूसरा सीजन 15 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। वैसे तो सीरीज के पहले सीजन के बाद से ही फैन्स दूसरे सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन हाल ही में रिलीज हुए सीरीज के ट्रेलर ने फैन्स के अंदर एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा दिया है। वहीं, अब नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज के कलाकारों की रेयर तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं।
Netflix India ने इंस्टाग्राम पर ‘सैक्रेड गेम्स-2’ के कलाकारों का रेट्रो लुक में तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। इन तस्वरों में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दकी, पंकज त्रिपाठी, कल्की कोचलिन, रणवीर शौरी, सुरवीन चावला, जतिन सरना और ल्यूक कैनी नजर आ रहे हैं।
नेटफ्लिक्स ने सभी किरदारों को 70 के दशक के गैंगस्टर्स का लुक दिया है। सभी कलाकारों का अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है। फैन्स को सभी का Badass लुक पसंद आ रहा है लेकिन वे काटेकर, कुकु और राधिका आप्टे के किरदारों को मिस भी कर रहे हैं।
इस बार के सीजन पर बोलते हुए ‘सरताज’ सैफ अली खान ने बताया कि इस बार सीजन में ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा।
वहीं, एक वीडियो क्लिप में नवाजुद्दीन सिद्दकी यह कहते हुए नजर आए कि जो 25 दिन बाद बचता है, उसे त्रिवेदी कहते है। उनके इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है।
इस बार पंकज त्रिपाठी का अहम रोल होगा। वे गुरुजी का रोल निभा रहे हैं।
वहीं, कल्कि कोचलिन बात्या का किरदार निभाती नजर आएंगी।
सुरवीन चावला गायतोंडे की दोस्त जोजो के रोल में दिखेंगी।
रणवीर शौरी ने बताया कि पहले सीजन के बाद वे ल्यूक से मिले थे और उनके काम की तारीफ की थी। लेकिन उन्हें तब यह नहीं पता था कि अगले सीजन में वो उनके साथ ही काम करेंगे।
जब पहले पोस्टर में 'बंटी' के हाथ में छतरी की जगह रेडियो दिखा, तो फैन्स ने खूब मजे लिए। फिर क्या था, नेटफ्लिक्स ने बाद में एक तस्वीर में बंटी के हाथ में एक छतरी थमा ही दी।
सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन वहीं से शुरू होगा जहां पहला सीजन खत्म हुआ था। सीजन 2 को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है।