शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kiara Advani in Karan Johar film for Netflix
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जून 2019 (18:32 IST)

क्या करण जौहर की फेवरेट बन गई हैं कियारा आडवाणी, एक्ट्रेस को लेकर बना रहे एक और फिल्म

क्या करण जौहर की फेवरेट बन गई हैं कियारा आडवाणी, एक्ट्रेस को लेकर बना रहे एक और फिल्म - Kiara Advani in Karan Johar film for Netflix
कियारा आडवाणी पिछले साल करण जौहर की वेब फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ में नजर आई थीं। नेटफ्लिक्स के इस वेब फिल्म के बाद कियारा काफी मशहूर हो गई थीं। करण जौहर को भी कियारा इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘कलंक’ और ‘गुड न्यूज’ में उन्हें रोल दे दिया। अब खबर है कि करण, कियारा को लेकर एक पूरी फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। लेकिन ये फिल्म सिनेमाघरों की बजाय नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
 
कियारा, नेटफ्लिक्स की अगली फिल्म ‘गिल्टी’ में नजर आएंगी। ‘गिल्टी’ को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस Dharmatic के तहत बनाया जा रहा है। इसका अनाउंसमेंट खुद करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर किया है।
 
करण ने कियारा की एक फोटो शेयर कर फैंस को बताया है कि कियारा की नेटफ्लिक्स पर एक नई फिल्म आने वाली है। इस फोटो में कियारा काले-सफेद बालों में हिपहॉप लुक में नजर आ रही हैं।
 


फिल्म की कहानी एक छोटे शहर की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने कॉलेज के एक साथी पर रेप का आरोप लगाती है। फिल्म का निर्देशन रुचि नरेन करेंगी।
 
रुचि नरेन को ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ और ‘कलकत्ता मेल’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए जाना जाता है। एक निर्देशक के रूप में, उन्होंने ‘कल: येस्टरडे और टूमॉरो’ और ‘हनुमान दा दमदार जैसी फिल्मों में काम किया है।

आपको बता दें कि कियारा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इस फिल्म ने अब तक 88 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में कियारा के साथ शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने किया है।