शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahid kapoor reveals wye he changes his hair style in every film
Written By

इस वजह से हर फिल्म में हेयर स्टाइल बदलते हैं शाहिद कपूर

इस वजह से हर फिल्म में हेयर स्टाइल बदलते हैं शाहिद कपूर - shahid kapoor reveals wye he changes his hair style in every film
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में शाहिद कियारा आडवाणी के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिये 'कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे। शो में कपिल ने शाहिद और कियारा के साथ खूब मस्ती की। दोनों ने पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करने के अनुभव को साझा किया। इसके अलावा अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई।


शो में कपिल शर्मा ने शाहिद कपूर से पूछा कि वह हर मूवी में अपना हेयर स्टाइल क्यों बदलते हैं? इसके जवाब में शाहिद ने कहा, एक बार मेरे पिता (पंकज कपूर) ने मुझे यह सुझाव दिया था कि हर फिल्म में लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करना चाहिए। इसके साथ ही पिता ने मुझे आगाह किया था अनुवांशिक कारणों से 40 की उम्र तक मेरे बाल गिर भी सकते हैं। मेरे पिता बहुत उत्साहित थे जब मैं काफी यंग एज में  हीरो बन गया था। इसके अलावा वह मुझे हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं।
 
शो में कियारा आडवाणी ने जब बताया कि वह अर्चना पूरन सिंह की बड़ी फैन हैं तो वह बहुत खुश हुईं। कियारा ने बताया कि वह मिस ब्रिगेंजा के किरदार को बहुत पसंद करती हैं जिसे अर्चना ने कुछ कुछ होता है फिल्म में निभाया था। उन्होंने बताया कि वह अभी तक इस फिल्म को कई बार देख चुकी हैं।
 
गौरतलब है कि शाहिद और कियारा की फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद शराबी सर्जन का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसका निर्देशन संदीप वांगा ने किया था। यह साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है।
ये भी पढ़ें
कृति सेनन ने पूछा- सलमान, आमिर और शाहरुख किसी गाने पर डांस करें तो वो आइटम नंबर क्यों नहीं कहलाता?