शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kriti sanon says how special songs in films are called item number
Written By

कृति सेनन ने पूछा- सलमान, आमिर और शाहरुख किसी गाने पर डांस करें तो वो आइटम नंबर क्यों नहीं कहलाता?

कृति सेनन ने पूछा- सलमान, आमिर और शाहरुख किसी गाने पर डांस करें तो वो आइटम नंबर क्यों नहीं कहलाता? - kriti sanon says how special songs in films are called item number
बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस कृति सेनन अपने मन की बात कहने से कभी नहीं कतराती हैं। हाल ही में कृति सेनन ने फिल्मों में आइटम सॉन्ग को लेकर अपनी मन की बात रखी है। कृति ने बताया कि फिल्मों में एक गाने के लिए कैमियो करने को लोग आइटम सॉन्ग क्यों कहते हैं?


कृति सेनन का कहना है कि दर्शक इन गानों को आइटम सॉन्ग क्यों कहते हैं, इन गानों में ऐसा क्या है वास्तव में ये बात आज तक मुझे समझ नहीं आई। ये बस एक डांस है जो फिल्म में केवल मनोरंजन के लिए जोड़ा जाता है। और इन गानों को लोग बहुत पसंद करते हैं, फिर भी लोग इन्हें आइटम नंबर कहते हैं भला क्यों?
 
कृति ने आगे कहा कि ये पक्षपात तब है जब एक एक्ट्रेस इस तरह के गानों में काम कर रही है। लेकिन एक्टर्स को इस तरह के टैग का खामियाजा कभी नहीं भुगतना पड़ेगा। कृति ने कहा कि जब आमिर खान, शाहरुख खान या सलमान खान फिल्मों में ऐसे विशेष गाने करते हैं, तो उन्हें कभी आइटम नंबर नहीं कहा जाता है। फिर जब एक्ट्रेस ऐसा ही करती हैं तो ये बदलाव क्यों? इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है।
 
कृति सेनन अब तक दो फिल्मों में आइटम नबंर कर चुकी है। कृति का पहला आइटम नबंर फिल्म स्त्री में किया था आओ कभी हवेली पे और दूसरा फिल्म कलंक में किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। 
ये भी पढ़ें
इस दिन रिलीज होगी सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म, विक्की कौशल का दिखेगा अलग अवतार