मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vicky kaushal film sardar udham singh biopic will release on 2 october 2020
Written By

इस दिन रिलीज होगी सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म, विक्की कौशल का दिखेगा अलग अवतार

इस दिन रिलीज होगी सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म, विक्की कौशल का दिखेगा अलग अवतार - vicky kaushal film sardar udham singh biopic will release on 2 october 2020
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इस वक्स सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। विक्की की इस फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे सिनेप्रेमियों के लिए अच्छी खबर है।


पिंक, पीकू और विक्की डोनर जैसी शानदार फिल्में बना चुके डायरेक्टर शूजित सरकार की यह फिल्म अगले साल गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज की जाएगी। 
 
खबरों के अनुसार शूजित सरकार ने बातचीत के दौरान बताया, हम 2 अक्टूबर, 2020 को फिल्म रिलीज करेंगे। बाकी शूट शेड्यूल, पोस्ट-प्रोडक्शन और फिल्म को पूरा करने के लिए आवश्यक समय को ध्यान में रखते हुए, मेरे निर्माता और अच्छे दोस्त रोनी लाहिड़ी और शील कुमार ने इस तारीख की मुझे सलाह दी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी और मैंने इसी के साथ जाने का फैसला किया है।

इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है जिसमें विक्की कौशल की झलक देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। ये फिल्म जलियां वाला बाग नरसंहार का आदेश देने वाले ब्रिटिश सरकार के जनरल डायर से बदला लेने वाले शहीद सरदार ऊधम सिंह की कहानी है। जिसे पर्दे पर विक्की कौशल जीने वाले है। 
 
इस फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल जनवरी में शुरू हो चुका है और ये मई तक चला था। बकि अगला शूटिंग शेड्यूल अक्टूबर में शुरू होगा और अगले कुछ महीनों तक जारी रहेगा। अगला शेड्यूल यूके, रशिया, यूरोप और नॉर्थ इंडिया में शूट होना है।
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी के अनोखे दांव ने दिलाई अक्षय की 'सूर्यवंशी' को करोड़ों की पब्लिसिटी