शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rohit Shetty, Sooryavanshi, Salman Khan, Akshay Kumar, Inshallah, Entertainment
Written By

रोहित शेट्टी के अनोखे दांव ने दिलाई अक्षय की 'सूर्यवंशी' को करोड़ों की पब्लिसिटी

रोहित शेट्टी के अनोखे दांव ने दिलाई अक्षय की 'सूर्यवंशी' को करोड़ों की पब्लिसिटी - Rohit Shetty, Sooryavanshi, Salman Khan, Akshay Kumar, Inshallah, Entertainment
करोड़ों रुपये की पब्लिसिटी रोहित शेट्टी ने फ्री में दिला दी जो करोड़ों रुपये खर्च करने पर भी नहीं मिलती। सूर्यवंशी की रिलीज डेट को लेकर उन्होंने ऐसा दांव चला कि बैठे बिठाए लोगों की जुबां पर इस फिल्म का नाम आ गया जबकि यह फिल्म बनना भी शुरू नहीं हुई थी। 
 
बॉलीवुड के खबरची बताते हैं कि रोहित ने ये जानते हुए भी कि हर ईद पर सलमान खान अपनी फिल्म रिलीज करते हैं, 'सूर्यवंशी' को ईद पर रिलीज करने की घोषणा कर डाली। 
 
यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और कहा जाने लगा कि ईद पर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के जरिये कब्जा जमा लिया। यह बात सलमान खान कैसे हजम कर सकते थे। 
 
फौरन उन्होंने संजय लीला भंसाली को 'इंशाल्लाह' को 2020 की ईद पर रिलीज करने की बात कही। भंसाली ने जब यह बात बताई तो फिर चर्चा होने लगी कि 'सूर्यवंशी' और 'इंशाल्लाह' में टक्कर होगी। कौन बाजी मारेगा और कौन हारेगा? इसको लेकर दोनों सितारों के फैंस ने सोशल मीडिया को युद्ध स्थल बना डाला। 
 
आखिरकार रोहित ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदली और इसे मार्च 2020 में रिलीज करने की बात कही। यह बात उन्होंने सलमान खान से कहलवाई और पब्लिसिटी की आग में और घी डाल दिया। 
 
जानकार लोग समझ गए कि यह सोचा समझा दांव था जो रोहित ने खेला। ऐसे दांवपेंचों के जरिये ही तो वे हिट पर हिट दे रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
समंदर किनारे प्रिंटेड बिकिनी पहन सोफी चौधरी ने लगाया हॉटनेस का तड़का