आयुष्मान खुराना की 'बाला' पर लगा गाना चोरी का आरोप, सिंगर डॉ ज्यूस ने दी चेतावनी
हाल ही में आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'बाला' का गाना 'डोंट बी शाय' रिलीज हुआ, जो सामने आते ही चर्चा में आ गया। लेकिन अब इस गाने को लेकर फिल्म मेकर्स चोरी के आरोप में उलझे नजर आ रहे हैं।
'बाला' के मेकर्स ने हाल ही में बादशाह स्टारर 'डोंट बी शाय' गाना जारी किया था। इस गाने के सामने आते ही फेमस पंजाबी सिंगर डॉ ज्यूस परेशान हो गए। क्योंकि यह गाना उनके 2013 के सुपरहिट गाने की कॉपी है। जबकि इस गाने में क्रेडिट लिस्ट में सचिन-जिगर को गीत की रचना क्रेडिट दिया गया है।
डॉ ज्यूस ने बाला के मेकर्स को खुले रूप में चेतावनी दे डाली है। इस मामले पर ट्वीट करते हुए डॉ ज्यूस ने लिखा, Are u guys taking the p.. @sonymusicindia @MaddockFilms @Its_Badshah @SonyMusicUK @SachinJigarLive wen did u compose don’t b shy & kangna.. more to the point how dare u guys b riding off ma old hits & fu.. them up??? Ya need to get original. My lawyers will b in touch.
इस गाने के वीडियो पर तकरीबन मिलियन की संख्या में व्यूज के साथ-साथ लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं। दर्शक अपनी शानदार प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगी। पहले यह फिल्म 12 नवबंर को रिलीज होनी थी लेकिन अब यह 7 नवंबर को रिलीज होगी।