रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar film housefull 4 new funny promo released watch video
Written By
Last Modified: रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (13:09 IST)

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' का नया मजेदार प्रोमो हुआ रिलीज, देखें वीडियो

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' का नया मजेदार प्रोमो हुआ रिलीज, देखें वीडियो | akshay kumar film housefull 4 new funny promo released watch video
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। साथ ही इसके प्रमोशन्स भी लगातार जारी हैं। फिल्म के दिलचस्प ट्रेलर, केरैक्टर पोस्टर और गानों के साथ मनोरंजन करने के बाद, अब निर्माताओं ने फिल्म का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है।


इस प्रोमो में अक्षय कुमार का किरदार 'बाला' नजर आ रहा है। दरअसल, पिछले दिनों फिल्म का गाना 'शैतान का साला' रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। इसलिए अब इसी किरदार पर फोकस करते हुए ये नया प्रोमो रिलीज किया गया है। 
 
इस नए प्रोमो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपने लिखा, 'मैं नहीं तेरा बाप टकलिया, कैसे बाला की शैतानी मचाती है धमाल, देखिए 'हाउसफुल 4' इस दीवाली।'

कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे सितारों की दोहरी भूमिका देखने मिलेगी।
 
हाउसफुल 4 मनोरंजन करने के लिए जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है जो आपको हंसी से लोटपोट करते हुए 2019 की चमक के साथ 1419 की भव्यता से रूबरू करवाएगी।
 
'हाउसफुल 4' साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अक्टूबर 2019 की दिवाली पर रिलीज के साथ हंसी के पटाखे फोड़ने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
शाहरुख, सलमान और आमिर खान सहित इन बॉलीवुड सितारों ने दोहराए गांधीजी के विचार, पीएम मोदी ने की तारीफ