बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham film pagalpanti funny character poster release
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (14:44 IST)

फिल्म 'पागलपंती' के मजेदार कैरेक्टर पोस्टर हुए रिलीज, देखिए स्टारकास्ट का फनी अंदाज

फिल्म 'पागलपंती' के मजेदार कैरेक्टर पोस्टर हुए रिलीज, देखिए स्टारकास्ट का फनी अंदाज | john abraham film pagalpanti funny character poster release
जॉन अब्राहम की मचअवेटेड मल्टी स्टारर फिल्म 'पागलपंती' के मजेदार कैरेक्टर्स पोस्टर्स सामने आ गए हैं। अलग-अलग पोस्टर के साथ फिल्म के सभी लीड कैरेक्टर्स के लुक को रिवील किया गया है। ये मजेदार पोस्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी।
पोस्टर में जॉन अब्राहम का काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। पोस्टर में वो मल्टी कलर की वाइब्रेंट शर्ट और फंकी ट्रांसपेरेंट सनग्लासेस में नजर आ रहे हैं।

जॉन अब्राहम ने अपने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'दिल नरम है दिमाग गरम है, बाकी सब शनि महाराज का करम है।' फिल्म में जॉन के कैरक्टर का नाम राजकिशोर है।
अरशद वारसी भी पोस्टर में काफी फनी एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में वह दांतों के बीच चेन पकड़े दिखाई दे रहे हैं। अरशद वारसी के कैरक्टर का नाम जंकी है।
पोस्टर में रेड ब्लेजर और ब्लैक टॉप में दिख रहीं इलियाना डिक्रूज फिल्म में संजना का रोल निभा रही हैं। इलियाना ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'पनौती से प्यार किया और लाइफ का बंटाढार किया।'
फिल्म में अनिल कपूर के कैरेक्टर का नाम वाईफाई भाई है। पोस्टर में अनिल कपूर हाथ में बंदू पकड़े हुए बेहद फनी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अपुन वाईफाई भाई, अपना नेटवर्क टॉवर से नहीं पावर से चलता है।'
फिल्म पागलपंती में पुलकित सम्राट चंदू का रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे। पोस्टर में पुलकित कलरफुल जैकेट और मैचिंग सनग्लासेस पहने हुए फंकी लुक में नजर आ रहे हैं।
फिल्म में कृति खरबंदा के किरदार का नाम जाह्नवी है। कृति ने अपना कैरेक्टर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे पता है ये सब पागल हैं इसीलिए तो मुझे पागल समझते हैं। मैं पागल नहीं हूं, बस मेरा थोड़ा दिमाग नहीं चलता।'
उर्वशी रौटेला फिल्म में काव्या का किरदार निभा रही हैं। उर्वशी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, हुर परी जैसी लड़की को भुतनी कहते तो, शर्म नहीं आती भुतनी के।
सौरभ शुक्ला फिल्म में राजा साहब का किरदार निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
शर्लिन चोपड़ा बनीं डायरेक्टर और फिल्म में कर दी सारी हदें पार