बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nidhhi Agerwal Breaks Silence On Dating Rumours With KL Rahul
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (14:23 IST)

क्रिकेटर केएल राहुल के साथ रोमांस की खबरों पर क्या कहा एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने

क्रिकेटर केएल राहुल के साथ रोमांस की खबरों पर क्या कहा एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने - Nidhhi Agerwal Breaks Silence On Dating Rumours With KL Rahul
Photo : Instagram

क्रिकेट और फिल्म दोनों में ग्लैमर है और अक्सर क्रिकेटर और एक्टर्स में रोमांस की खबरें आती रहती हैं। अतीत में भी कई जोड़ियां जमी हैं चाहे वो नवाब पटौदी-शर्मिला हो, अजहर-संगीता हो या विराट-अनुष्का हो। 
 
इन दिनों बातें बन रही है केएल राहुल और निधि अग्रवाल की। केएल भारत की ओर से खेलते हुए लोकप्रिय हुए हैं और निधि को दर्शकों ने टाइगर श्रॉफ के साथ 'मुन्ना माइकल' में देखा है। 


 
दोनों को साथ में देखा गया और अफवाहों के अंधड़ चलने लगे कि दोनों में रोमांस चल रहा है। कहने वाले कहने लगे कि क्रिकेट और फिल्म की एक और जोड़ी जम गई। 
 
हाल ही निधि वूट के शो 'फीट अप विद द स्टार्स ऑफ तेलुगु' में आईं और वहां पर भी उनसे राहुल को लेकर सवाल किए गए तो निधि ने तपाक से जवाब दिया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। 


 
लिंक-अप की अफवाहों पर निधि ने कहा कि मैं उन्हें जानती हूं और हम अच्छे दोस्त हैं। मैं उनसे लंदन में मिली थी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीता था और मैं खुशी के मारे कूद रही थी। मैंने सभी को बधाई दी। 
 
निधि की इन बातों से भी कुछ लोगों पर असर नहीं हुआ। वे कहते फिर रहे हैं कि 'ना-ना' कहते-कहते ये लोग 'हां-हां' कह देते हैं। 'अच्छे दोस्त' के भी कई मायने हैं। 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'पागलपंती' के मजेदार कैरेक्टर पोस्टर हुए रिलीज, देखिए स्टारकास्ट का फनी अंदाज