बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sherlyn Chopra, Hot Photos, She Kills, Bollywood
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (16:31 IST)

शर्लिन चोपड़ा बनीं डायरेक्टर और फिल्म में कर दी सारी हदें पार

शर्लिन चोपड़ा बनीं डायरेक्टर और फिल्म में कर दी सारी हदें पार - Sherlyn Chopra, Hot Photos, She Kills, Bollywood
बॉलीवुड में शर्लिन चोपड़ा की कोई पूछ परख नहीं है इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना अड्डा बनाया और ढेर सारी हॉट फोटो से फैंस का दिल बहलाया। 


 
जब यह अदा भी पुरानी हो गई तो उन्होंने अपना एप्प लांच कर दिया जिसमें उनके ऐसे वीडियो नजर आएं जिसमें वे बहुत कम कपड़ों में नजर आईं। 


 
अब शर्लिन डायरेक्टर बन गई हैं और उन्होंने एक फिल्म बना डाली है जिसका नाम है 'शी किल्स'। यह फिल्म उनके एप पर ही देखने को मिलेगी। इसके पहले भी उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी। 
 
इस फिल्म की कुछ झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली है जिसमें वे सारी हदें पार करती नजर आ रही हैं। चर्चा में बने रहने के लिए शर्लिन हर तरह का पैंतरा आजमा रही हैं। देखना ये होगा कि आगे वे क्या करती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
वोग इंडिया के कवर पेज पर छाए महेश बाबू, फोटोशूट हुआ वायरल