शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sidharth Malhotras tattoo of 4 religions will be seen in the film marjaavaan
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (13:00 IST)

फिल्म 'मरजावां' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ पर दिखेंगे 4 धर्म के टैटू

Sidharth Malhotra
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म 'मरजावां' में नजर आनेवाले हैं। इस फ़िल्म में उनका लुक काफ़ी हटके लग रहा है, उन्होंने बेहतरीन डॉयलॉगबाजी के साथ काफी कठीन एक्शन स्टंट भी किए है।
 
साथ ही सिद्धार्थ के हाथों कीं उंगलियों पर क्रॉस (क्रिश्चियन), अल्लाह (मूसलमान), वाहेगुरु (सिख), ॐ (हिन्दू) इन चारों धर्म के ईश्वर के प्रतीक यानी टैटू दिखाई देते है, इससे यह फिल्म कही ना कही 'सर्व धर्म समभाव' का संदेश देती नज़र आ रही है।
 
यह टैटू देख, इस विषय पर बनी सुपरहिट फ़िल्म 'अमर अकबर एन्थॉनी' की याद दिला देती है। फिल्म एक विलेन के बाद, सिद्धार्थ और रितेश देशमुख एक बार एक-दूसरे के अपोज़िट दिखाई देंगे, वहीं तारा सुतारिया भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी।
 
मिलाप ज़वेरी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज) मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' के सेट पर पहुंचीं मलाइका अरोरा, देखिए फोटो