सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan is envy of ranbir kapoor choice of films
Written By
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2019 (13:53 IST)

इस वजह से रणबीर कपूर से जलन महसूस करते हैं कार्तिक आर्यन

इस वजह से रणबीर कपूर से जलन महसूस करते हैं कार्तिक आर्यन | kartik aaryan is envy of ranbir kapoor choice of films
कार्तिक आर्यन आज के समय में बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं। कार्तिक के पास मौजूदा समय में कई प्रॉजेक्ट्स हैं जिनकी वह बैक टू बैक शूटिंग कर रहे हैं। इस पॉप्युलैरिटी और स्टारडम को पाने पर भी एक चीज है जिसे लेकर वह रणबीर कपूर से जलन महसूस करते हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा, 'हम सभी इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह रखते हैं और हर कोई अलग तरह की फिल्में करता है। हम सभी मेहनत में विश्वास रखते हैं। यह पॉइंट हम सभी ऐक्टर्स में समान है, जो हमें जोड़ता है।

हालांकि, हमारी फिल्म जर्नी में जरूर काफी अंतर है। हम एक-दूसरे को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। रणबीर कपूर ऐसे एक्टर हैं जिनके काम शानदार रहे हैं। उन्होंने जिस तरह की फिल्में की हैं उसे लेकर मैं उनसे जलन महसूस करता हूं।'
 
वर्कफ्रंड की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स है। वह इन दिनों फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। इसी के साथ कार्तिक के पास दोस्ताना 2 और 'भूल भुलैया 2 भी है।
 
ये भी पढ़ें
2 तरह के आदमी औरतों को नहीं समझ पाते : खूब मजेदार है यह जोक