• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan with katrina kaif in anand l rai unnammed film
Written By
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2019 (13:34 IST)

शाहरुख खान के साथ फिर काम करेंगी कैटरीना कैफ!

शाहरुख खान के साथ फिर काम करेंगी कैटरीना कैफ! | shahrukh khan with katrina kaif in anand l rai unnammed film
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ पिछली बार फिल्म जीरो में एक साथ नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन शाहरुख और कैटरीना की जोड़ी को पसंद किया गया।


अब खबर आ रही है कि जीरो का निर्देशन कर चुके आनंद एल राय एक बार फिर से शाहरुख और कैटरीना को एक साथ ला सकते हैं। कहा जा रहा है कि आनंद की अगली फिल्म में कैटरीना एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करती नजर आ सकती हैं।
 
आनंद की यह फिल्म कोरियन भाषा की फिल्म ‘मिस और मिसेज कॉप्स’ का हिन्दी रीमेक होगी। शाहरुख इस फिल्म का प्रोडक्शन संभाल रहे हैं और संभावना इस बात की भी है कि वह इस फिल्म में सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस दें। 
 
फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख ज्यादातर वक्त प्रोडक्शन और बिहाइंड द कैमरा वर्क में दे रहे हैं। हाल ही में वह नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले चर्चित शो 'माई नेक्सट गेस्ट नीड नो इंट्रोडक्शन' में नजर आए थे। इस शो में डेविड लेटरमैन से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में तमाम दिलचस्प किस्सों का खुलासा किया।
ये भी पढ़ें
इस वजह से रणबीर कपूर से जलन महसूस करते हैं कार्तिक आर्यन