सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Chaman Kohli, Ujda Chaman, Sunny Singh
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 नवंबर 2019 (16:49 IST)

'चमन' की भूमिका में सनी सिंह का सराहा गया अभिनय

'चमन' की भूमिका में सनी सिंह का सराहा गया अभिनय - Chaman Kohli, Ujda Chaman, Sunny Singh
सनी सिंह को 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में उनकी पिछली भूमिकाओं के लिए दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। अब अभिनेता अपनी हालिया कॉमेडी रिलीज 'उजड़ा चमन' में अपने खूबसूरत परफॉर्मेंस के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
 
समय से पहले गंजेपन के विषय पर आधारित, उजड़ा चमन में सनी सिंह ने अपने किरदार को न्याय देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस दिया है और सभी का खूब मनोरंजन किया है। 
 
युवा अभिनेता ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रजेंस के साथ फिल्म की जिम्मेदारी का पूरा भार अपने कंधों पर उठाया है जिसे वह निभाने में सफ़ल साबित हुए हैं। 
 
फ़िल्म "उजड़ा चमन" को इसके विषय के लिए खूब सराहा जा रहा है जिसके जरिये एक सामान्य मुद्दे को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया गया है और निस्संदेह इस फ़िल्म ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है!
 
बीते दिन रिलीज हो चुकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और फिल्म को सनी सिंह की एक्टिंग के लिए देखा जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
कामसूत्र को सनी लियोनी की नो