मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jacqueline reached mahavatar babas cave in Himalaya
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 नवंबर 2019 (15:55 IST)

बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर जैकलीन फर्नांडीस ने किया हिमालय की गुफा का दौरा

बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर जैकलीन फर्नांडीस ने किया हिमालय की गुफा का दौरा | jacqueline reached mahavatar babas cave in Himalaya
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जैकलिन फर्नांडीस हमेशा फैंस को अपनी व्यक्तिगत जिंदगी की झलक से रूबरू करवाती रहती है, चाहे वह फिटनेस हो या उनकी पसंदीदा एक्टिविटी या फिर उनके बहुप्रशंसित ब्लोगस, अभिनेत्री अपने प्रशंसकों का रुझान बनाए रखना बखूबी जानती हैं।


हाल ही में, जैकलीन के एक करीबी दोस्त ने उन्हें 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी' नामक एक किताब भेंट की थी जिसने एक्ट्रेस को आध्यात्मिक रूप से बेहद प्रेरित किया है। खूबसूरत अभिनेत्री हाल ही में अपने आगामी प्रोजेक्ट 'मिसेज सीरियल किलर' के लिए नैनीताल के सुंदर शहर में शूटिंग कर रही थीं और यहां उन्हें रानीखेत के खूबसूरत शहर और धार्मिक बाबाजी गुफा के दर्शन करने का अवसर मिला।
 
हालांकि वह अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल और अपनी आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म 'ड्राइव' की रिलीज़ के साथ व्यस्त हैं, लेकिन हमें इस बात की खुशी है कि अभिनेत्री ने खुद के लिए कुछ वक्त निकाला और हमें उनका एक ऐसा पक्ष दिखने मिला जो हमने पहले कभी नहीं देखा था।
 
जैकलिन इस पवित्र गुफा का दौरा करने के लिए बेहद उत्साहित थी और यहां तक कि वह अपनी किताब भी साथ ले गई थी।

गुफाओं का दौरा करने के बाद अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, वह कहती है, 'जब मैं पहाड़ों में होती हूं तो मैं आध्यात्मिक रूप से करीब महसूस करती हूं। मैंने कुछ समय के लिए ध्यान लगाया और मुझे नहीं लगता कि मुझे एहसास हुआ कि मुझे ऐसा कुछ करने की कितनी आवश्यकता है। मैंने यहां से सबसे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त की है।
 
जैकलीन ने हमेशा की तरह खुद की खुशी और मन की शांति के लिए इस सफर का रुख किया था जिसने हमें भी निश्चित रूप से प्रेरित कर दिया है।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'परिंदा' में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने इस तरह महज 6-7 मिनट में की थी पूरे गाने की शूटिंग