शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana reveals how film bala got its title
Written By
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2019 (12:42 IST)

आयुष्मान खुराना की फिल्म को इस तरह मिला 'बाला' नाम, एक्टर ने किया खुलासा

आयुष्मान खुराना की फिल्म को इस तरह मिला 'बाला' नाम, एक्टर ने किया खुलासा | ayushmann khurrana reveals how film bala got its title
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल है। हाल ही में आयुष्मान ने खुलासा किया कि उन्होंने ही अपनी फिल्म का शीर्षक सुझाया था।


आयुष्ममान ने कहा, काफी सोच-विचार के बाद हमें अपना शीर्षक 'बाला' मिला। मुझे याद है कि हम कई दिनों तक इस बात पर चर्चा करते रहे कि शीर्षक क्या होना चाहिए। हम एक अलग, छोटा और मजेदार शीर्षक चाहते थे, जो फिल्म की कहानी के अनुरूप हो।
 
मैं जानता था कि हमें ऐसा शीर्षक जरूर मिल जाएगा, पर इसको ढूंढ़ना कठिन रहा। अभिनेता ने कहा, मुझे याद है कि कम से कम 30 दिनों तक मैं इस पर सोच-विचार कर रहा था और अचानक एक दिन दिमाग में न जाने कहा से इस शीर्षक 'बाला' का विचार मुझे आया। मैंने अपने निर्माता को फोन कर कहा कि मैंने उनके लिए शीर्षक खोज लिया है।

आयुष्मान का सुझाव सुनने के बाद निर्माता दिनेश विजान अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आयुष्मान ने कहा, "मुझे याद है कि दिनो (दिनेश) काफी देर तक अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मैं समझ गया कि दर्शकों को हंसाने के लिए हमें एक अच्छा शीर्षक मिल गया है।
फिल्म बाला को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में भी आ गई। इस फिल्म पर कॉपीराइट वॉइलेशन यानी कंटेंट चुराए जाने के आरोप लगे। फिल्म में आयुष्मान के अलावा यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी प्रमुख किरदार में हैं।
ये भी पढ़ें
शैतान पप्पू स्कूल में लाया गधा, Joke में कारण जानकर जोर से हंसी निकल जाएगी