गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sooraj pancholi opens up on dad adityas extramarital affair with kangana ranaut
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (11:30 IST)

कंगना रनौट संग अपने पिता आदित्य पंचोली के रिश्ते पर सूरज पंचोली ने कही यह बात

कंगना रनौट संग अपने पिता आदित्य पंचोली के रिश्ते पर सूरज पंचोली ने कही यह बात - sooraj pancholi opens up on dad adityas extramarital affair with kangana ranaut
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने साल 2015 में फिल्म हीरो से डेब्यू किया था। लंबे वक्त तक वे बड़े पर्दे से गायब रहे, लेकिन अब करीब चार साल बाद उनकी फिल्म सैटेलाइट शंकर रिलीज होने वाली है।

 
सूरज पंचोली फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे हैं। वहीं उनके पिता आदित्य पंचोली के साथ भी कई विवाद जुड़े हुए हैं। हाल ही में सूरज ने कंगना रनौट के साथ अपने पिता आदित्य के अफेयर पर खुलकर बात की। 
 
सूरज की मां जरीना वहाब पहले ही बता चुकी हैं कि आदित्य और कंगना साढ़े चार साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सूरज से उनके माता-पिता के मतभेदों और आदित्य पंचोली के कंगना के साथ अफेयर के बारे में पूछा गया। 
 
इस पर सूरज ने कहा कि ये उनका अपना मुद्दा था। मैं इसमें नहीं पड़ता। मैंने अपने ज्यादातर वक्त अपने दादा-दादी के साथ बिताया है। मुझे लगता है कि ये मेरे पैरेंट्स का निजी मामला था और उन्होंने इसे सुलझा लिया है। हर कोई उतार-चढ़ाव से गुजरता है। जो कुछ भी हुआ, मैं उससे खुश नहीं हूं, लेकिन ये उनकी जिंदगी है। 
 
सूरज से जब पूछा गया कि क्या उनका मां उनकी बड़ी ताकत हैं, तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से, पूरे परिवार के लिए। मेरे पिता भी ये जानते हैं। हालांकि वे लंबे, फिट और आक्रामक हैं, लेकिन मेरी मां फिर भी उनसे मजबूत हैं।
 
सैटेलाइट शंकर में सूरज पंचोली भारतीय सेना के जवान बने हैं। इस फिल्म को इरफान कमल ने डायरेक्ट किया है। सूरज की सैटेलाइट शंकर 15 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली है। इसकी सीधी टक्कर मोतीचूर चकनाचूर और मरजावां से होगी।
 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट ने बताया अपनी फिटनेस का राज, पसंद करती हैं घर के दाल-चावल खाना