Amazon prime web series inside edge 2 to start streaming from 6 december
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (18:16 IST)
खेल के पीछे का खेल देखने के लिए हो जाइए तैयार... दिसंबर में रिलीज होगा ‘इनसाइड एज 2’
फरहान अख्तर ने अमेजन प्राइम के आगामी वेब सीरीज ‘इनसाइड एज 2’ का मोशन पोस्ट शेयर किया है और इसके रिलीज डेट की घोषणा भी की। विवेक ओबेरॉय, तनुज विरवानी और रिचा चड्ढा अभिनीत यह सीरीज 6 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
फरहान अख्तर ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘समय आ गया है खेल के पीछे का खेल जानने का। इनसाइड एज का नया सीजन 6 दिसंबर को आ रहा है।’
बता दें कि इस वेब सीरीज को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। शो का डायरेक्शन करण अंशुमन ने किया है। इससे पहले करण ‘बैंगिस्तान’ को डायरेक्ट कर चुके हैं।
‘इनसाइड एज’ का पहला सीजन साल 2017 में आया था। इसकी कहानी आईपीएल जैसी एक टी20 टूर्नामेंट पर आधारित थी, जिसमें पर्दे के पीछे सट्टा और फिक्सिंग जैसे अहम मुद्दों को उठाया गया था।
पहले सीजन ने दर्शकों का खूब एंटरटेन किया था और उसके ओपन एंडिंग के बाद से ही सीरीज के दूसरे सीजन की उम्मीद लगाई जा रही थी।