गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Total collection of War stars Hrithik Roshan and Tiger shroff
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (17:03 IST)

जानिए Box Office पर रितिक-टाइगर फिल्म War 5 सप्ताह में पहुंची कहां तक

जानिए Box Office पर रितिक-टाइगर फिल्म War 5 सप्ताह में पहुंची कहां तक - Total collection of War stars Hrithik Roshan and Tiger shroff
वॉर 2019 की अब तक की सबसे कामयाब फिल्म है और इसका रिकॉर्ड सिर्फ सलमान की दबंग 3 तोड़ सकती है जो दिसम्बर में रिलीज होगी। 
 
दो अक्टूबर को रिलीज हुई वॉर ने पहले दिन सर्वाधिक कलेक्शन करने का ऑल टाइम रिकॉर्ड बना दिया। बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत के बाद फिल्म छठे सप्ताह में भी कुछ सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। फिल्म ने सफलतापूर्वक 5 सप्ताह पूरे किए। 
 
फिल्म में लीड रोल में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ नजर आए। ये दोनों के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। 
 
फिल्म के पांच सप्ताह में कलेक्शन इस प्रकार रहे: 
पहला सप्ताह : 238.35 करोड़ रुपये (9 दिन) 
दूसरा सप्ताह : 49.65 करोड़ रुपये 
तीसरा सप्ताह : 21.35 करोड़ रुपये
चौथा सप्ताह : 5.32 करोड़ रुपये
पांचवां सप्ताह : 2.34 करोड़ रुपये
 
पांच सप्ताह का कुल योग होता है 317.01 करोड़ रुपये। ये कलेक्शन हिंदी, तमिल और तेलुगु को मिला कर है। हिंदी में फिल्म ने 302.41 करोड़ रुपये और तमिल-तेलुगु में 14.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस पर इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया गया है। 
ये भी पढ़ें
केबीसी में छत्रपति शिवाजी के सवाल पर बुरे फंसे अमिताभ बच्चन, शो के मेकर्स को मांगना पड़ी माफी