गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone rehearsing on famous song laila main laila video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (15:28 IST)

'लैला मैं लैला' गाने पर सनी लियोनी ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

'लैला मैं लैला' गाने पर सनी लियोनी ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल | sunny leone rehearsing on famous song laila main laila video viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने ग्लैमरस अंदाज और बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं, लोग सनी लियोनी की हॉटनेस के फैन हैं। आए दिन सनी लियोनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।


हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'रईस' के अपने गाने 'लैला मैं लैला' की रिहर्सल करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
 
वाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट्स पहनकर जब सनी ने ठुमके लगाए तो सभी देखते रह गए। सनी लियोनी इसमें अपनी टीम के साथ शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह वीडियो के अंत में सनी कई भाषाओं में नमस्कार करती है।

सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में रिलीज फिल्म 'जिस्म 2' से की थी। इसके बाद उन्होंने जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है और रईस जैसी कई फिल्मों से हिन्दी सिनेमा में पहचान बनाई।
 
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों में जगह बनाने के बाद सनी लियोनी दक्षिण सिनेमा का रूख कर रही हैं। सनी जल्द ही साउथ की पीरियड ड्रामा फिल्म 'वीरमादेवी' में नजर आएंगी।