गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahesh babu and namrata shirodkar wedding anniversary
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (17:19 IST)

महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर की शादी को 17 साल पूरे, कपल ने इस तरह दी एक-दूसरे को बधाई

Mahesh Babu
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर 10 फरवरी को अपनी शादी की 17वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी सी फैमिली की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।

 
अपने पोस्ट को रेड हार्ट इमोजी के साथ शेयर करते हुए महेश बाबू ने इसके कैप्शन में लिखा, कितनी आसानी से 17 वर्ष पूरे किये हमने! सालगिरह मुबारक हो एनएसजी!! अभी हमें लंबा सफर तय करना है...यह प्यार से भरपूर है।
 
इस मौके पर नम्रता ने भी रेड हार्ट इमोजी के साथ एक प्यारा सा और हटके नोट लिखा है, शादी के लिए मेरी एक छोटी सी रेसिपी है: हंसी-मजाक, विश्वास, इज्जत, सहानुभूति और धैर्य के साथ खूब सारा प्यार। इस मिश्रण को जिंदगीभर के लिए धीमी आंच पर चढ़ा दें और इसका स्वाद चखते रहें। शादी की 17वीं सालगिरह मुबारक हो महेश बाबू, पूरे दिल से आपको खूब सारा प्यार।
 
नम्रता ने इस दौरान एक रील भी शेयर किया है जिसमें दोनों की शादी और कई सारे अन्य यादगार पलों की कई सारी खूबसूरत तस्वीरें हैं।
 
महेश बाबू और नम्रता की मुलाकात 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। इसी दौरान दोनों नजदीक आए थे। दोनों ने अपने रिश्ते को कभी भी मीडिया के सामने नहीं कबूला था। नम्रता और महेश ने पांच साल की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला किया था। नम्रता उम्र में महेश बाबू से 4 साल बड़ी हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शादी के बाद नम्रता शिरोड़कर ने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया। महेश बाबू इन दिनों पूजा हेगड़े के साथ अपनी अगली फिल्म 'एसएसएमबी28' की शूटिंग कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
'भूल भुलैया 2' के बाद साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में दिखेगी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी