मंगलवार, 26 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shark tank india season one deals funding
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (14:57 IST)

'शार्क टैंक इंडिया' के पहले सीजन में इतनी कंपनियों को मिला फंड

सोनी टीवी के रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का पहला सीजन समाप्त हो चुका है। इस शो में कई इंयरप्रेन्योर्स अपने आइडिया, कॉन्सेप्ट के साथ आए और शो के जजेस से उनके बिजनेस में निवेश करने की अपनील की। जो बिजनेस या स्टार्टअप इन शो के जजों को अच्छा लगा, उसमें इन्होंने पैसे लगाए।

 
इस शो के जजेस को शार्क्स कहकर बुलाया गया। इन जजेस में कई बड़ी कंपनियों के मालिक शामिल थे। जजेस की पैनल में भारतपे के अशनीर ग्रोवर, मामाअर्थ की गजल अलघ, शादी डॉट कॉम के अनुपम मित्तल, एमक्योर फार्मास्युटिकल की नमिता थापर, शुगर कॉस्मेटिक की विनीता सिंह, लैंसकार्ट के पीयूष बंसल और बोट के अमन गुप्ता शामिल थे।
 
शो के जज अनुपम मित्तल ने बताया कि उन्होंने कितना इन्वेस्टमेंट इस शो के जरिए किया है। उन्होंने कहा कि शो के दौरान कुल 198 आइडियाज आए, जिनमें 67 फंड जुटा पाने में कामयाब हुए। फंड पाने में कामयाब हुई नई स्टार्टअप कंपनियों में से 67 फीसदी ऐसी रहीं, जिनके को-फाउंडर की उम्र 25 साल से कम है।
 
अनुपम मित्तल ने बताया कि इनमें से 59 कंपनियों के फाउंडर्स के पास आईआईटी या आईआईएम जैसे संस्थानों की डिग्री नहीं है। शो में फंड जुटाने वाली कंपनियों में से 40 को तो इससे पहले फंडिंग मिली ही नहीं थी। 29 कंपनियां ऐसी रहीं, जिनमें कम-से-कम एक महिला को-फाउंडर रही। 
 
अनुपम‍ मित्तल ने किया इतना इंवेस्ट
अनुपम मित्तल ने निजी तौर पर 24 कंपनियों में 5.4 करोड़ रुपए निवेश करने का कमिटमेंट किया है। उन्होंने कहा कि इनमें से 70 फीसदी के लीडर युवा हैं, जबकि 50 फीसदी को महिलाएं लीड कर रही हैं।
 
शो की एक अन्य जज नमिता थापर ने कुल 10 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए है। इनमें से 7 करोड़ शो के दौरान और 3 करोड़ रुपए बाद में इन्वेस्ट किए गए। ये इन्वेस्टमेंट 25 कंपनियों में किए गए।