बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shoaib akhtar recalls phone conversation with lata mangeshkar on 2016
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (12:20 IST)

मुझे लता जी नहीं 'मां' कहो, शोएब अख्तर ने बताया किस्सा

Lata Mangeshkar
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया है। लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। लता जी के प्रशंसक सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में थे। उनके निधन के बाद कई सेलेब्स उनसे जुड़ी अपनी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाद रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लता मंगेशकर के साथ जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया है। उन्होंने साल 2016 में मुंबई प्रवास के दौरान लता मंगेशकर के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में बताया है।
 
वीडियो में शोएब अख्तर कह रहे हैं कि मैं किसी काम के सिलसिले में साल 2016 में भारत आया था। मैं भी लता जी का बहुत बड़ा फैन हूं। चुंकि मैं मुंबई में था, इसलिए हम फोन पर बात कर सके। उन्होंने मुझसे कहा बेटा आप कैसे हो? मैंने कहा मैं ठीक हूं लता जी और आप कैसे हो। 
 
शोएब अख्तर ने कहा, मैंने उन्हें लता जी कहा तो वे बोलीं मुझे मां कहो तब से मैं उन्हें मां जी कहने लगा। मैंने उनके स्वास्थ्य सभी चीजों के बारे में पूछा, जिसके बाद उन्होंने मुझसे कहा- बेटा, मैं वास्तव में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैंने आपके और सचिन के बीच कई मैच देखे हैं। मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है। 
 
मैंने उनसे मिलने की इच्छा जताई तो उन्होंने कहा कि अभी उनके नवरात्रि के उपवास चल रहे हैं और इसके बाद वो जब चाहें मिल सकते हैं लेकिन दुर्भाग्य से वो दिन कभी नहीं आया। उन्होंने मुझे ढेर सारी दुआएं दीं फिर भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख होते गए और मैं इंडिया नहीं आ पाया और ना कभी उनसे मिल पाया, जिसका मलाल मुझे ताउम्र रहेगा।
 
ये भी पढ़ें
'राम-सीता' बनने वाले हैं पेरेंट्स, गुरमीत चौधरी ने देबिना बनर्जी संग तस्वीर शेयर कर दी खुशखबरी