• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kapil Sharma, Akshay Kumar, Bachchan Pandey,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (18:32 IST)

अक्षय कुमार से कपिल शर्मा ने सारी गलतफहमियां की दूर, बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए दोनों साथ करेंगे शो

Kapil Sharma
कपिल शर्मा के शो में फिल्म सितारे अपनी प्रमोशन के लिए जाते रहते हैं। अक्षय कुमार भी अपनी आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में जाने वाले थे, तभी खबर आ गई कि दोनों के बीच अनबन हो गई है और अब कपिल के शो में अक्षय नहीं जाएंगे। इसके बाद यह खबर तेजी से फैल गई। 
इन खबरों को विराम देते हुए कपिल शर्मा ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि मैंने अक्षय और मेरे बारे में खबरें पढ़ी हैं। मैंने अभी अक्षय पाजी से बात की और मामला सुलझा लिया है। यह मिस कम्यूनिकेशन था। अब सब ठीक है। हम बच्चन पांडे एपिसोड के लिए जल्दी ही मिलने वाले हैं। वह मेरे बड़े भाई हैं और मुझसे कभी नाराज नहीं हो सकते। 
 
आखिर क्यों थे नाराज? 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कपिल से अक्षय की नाराजगी तब से है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाए गए चुटकुले को इंटरव्यू से हटाने के लिए कहा था, लेकिन यह क्लिप लीक हो गई। इस पर अक्षय को लगा कि कपिल ने उनके विश्वास को ठेस पहुंचाई है। हालांकि दोनों ने इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 
ये भी पढ़ें
तारक मेहता की बबीताजी मुनमुन दत्ता ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर कही ये बात