साउथ एक्टर सूर्या की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक है। अक्षय कुमार बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं। हर साल उनकी 4-5 फिल्में रिलीज होती है। अब अक्षय कुमार के पास एक और फिल्म आ गई है।
अक्षय कुमार साउथ एक्टर सूर्या की ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म 'सूररई पोटरु' के हिन्दी रीमेक में नजर आने वाले हैं। खबरों के अनुसार अक्षय कुमार कथित तौर पर पिछले साल से निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे थे और उन्होंने अपनी मौखिक सहमति दे दी थी। लेकिन उन्होंने कुछ दिनों पहले ही इसके पेपर साइन किए है।
एयर डेकन के फाउंडर कप्तान जीआर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित इस फिल्म में सुपरस्टार सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आए थे। बताया जा रहा है कि हिन्दी वर्जन को उत्तर भारत के बैकड्रॉप पर सेट किए जाने की संभावना है, जबकि ऑरिजिनल तमिल फिल्म का निर्देशन करने वाली सुधा कोंगारा प्रसाद ही बॉलीवुड रीमेक का निर्देशन करेंगी।
सूररई पोटरु एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो आम आदमी को आसमान में उड़ने का सपना देखता है। वह अपने परिवार, दोस्तों और जुनून की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री को अपने नाम कर लेता है। यह फिल्म तमिल में एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।