शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. AKSHAY KUMAR TIGER SHROFF ARE BADE MIYAN CHOTE MIYAN watch teaser and release date
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (12:26 IST)

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का धमाका, साथ करेंगे 'बड़े मियां छोटे मियां'

BADE MIYAN CHOTE MIYAN
AKSHAY KUMAR  TIGER SHROFF ARE BADE MIYAN CHOTE MIYAN watch teaser and release date : टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन ने फिल्म 'वॉर' में साथ काम किया था और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। दोनों का कॉम्बिनेशन सुपरहिट था। अब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ मिल कर धमाका करने जा रहे हैं। अक्षय और टाइगर को लेकर एक फिल्म अनाउंस हुई जिसका नाम है 'बड़े मियां छोटे मियां'। 
ये दोनों कलाकार पहली बार साथ फिल्म करने जा रहे हैं। यह एक एक्शन एंटरटेनर होगी जिसका निर्देशन अली अब्बास ज़फर करेंगे। अली ने 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में निर्देशित की हैं। फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपिका देशमुख प्रोड्यूस करेंगे। अभी फिल्म की हीरोइन तय नहीं हुई हैं।  

फिल्म का टीज़र रिलीज हो गया है। टीज़र में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बेहद स्टाइलिश तरीके से फाइट करते नजर आ रहे हैं। टीज़र को बिलकुल विदेशी फिल्मों की तर्ज पर बनाया गया है। 
 
थोड़ी सी फाइट के बाद टाइगर से अक्षय पूछते हैं कि तू यहां क्या कर रहा है और तेरी कौन सी फिल्म आ रही है। तो टाइगर जवाब देते हैं क्रिसमस 2023 पर छोटे मियां। अक्षय कहते हैं मेरी बड़े मियां रिलीज हो रही है क्या मुझसे टकराएगा। चल साथ आ जा। 
 
गौरतलब है इसी नाम से एक फिल्म वासु भगनानी 1998 में बना चुके हैं। जिसमें बड़े मियां के रूप में अमिताभ बच्चन और छोटे मियां के रूप में गोविंदा नजर आए थे। इस फिल्म को डेविड धवन ने निर्देशित किया था।